Colon eNews Blog Post No. 10 | Date : 12.04.2015.
Source: News18| Post By: Mohammed Chand Shaikh
#पटना #बिहार आज के इस दौर में जब किसी आम ग्रामीण का वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड और मनरेगा का जॉब कार्ड बनना भी मुश्किल है. तब एक शख्स का पासपोर्ट बिना आवेदन किए ही डाक से नया पासपोर्ट घर पहुंच गया है. मो. मुस्तकीम नाम का यह शख्स अररिया जिले का एक मामूली सा सिलाई मशीन मिस्त्री है.
मो. मुस्तकीम अररिया जिले के फारबिसगंज के मझुआ पंचायत के वार्ड नंबर 11 का निवासी है. उसने बताया कि आवेदन के बिना ही डाक से उसके नाम का पासपोर्ट घर आ गया. मुस्तकीम ने जब पासपोर्ट खोलकर देखा तो वह दंग रह गया, क्योंकि नाम और सारी सूचनाएं तो सही थीं पर पासपोर्ट पर चिपका फोटो किसी दूसरे शख्स का था.
मुस्तकीम ने कहा कि न तो उसे विदेश जाना है और ना पासपोर्ट बनाने के लिए उसने कोई आवेदन किया था. इस मामले की सूचना उसने सहायक पासपोर्ट पदाधिकारी को दे दी है. लेकिन इस मामले में किसी ने उससे अभी तक कोई जांच-पड़ताल नहीं की है. स्थानीय लोगों को शक है कि सीमावर्ती क्षेत्र में फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले किसी गिरोह का इसमें हाथ हो सकता है.
मुस्तकीम को यह पासपोर्ट 26 मार्च को डाक से मिला था जिसका नम्बर एम 7514980 और वैधता 11 मार्च 2025 है.
Comments
Post a Comment